दिल्ली में दो दिन NO Entry,पुलिस की एडवाइजरी जारी
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 12 और 14 अगस्त रात से भारी वाहनों के प्रवेश पर दिल्ली में रोक रहेगी। इसी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त शाम पांच बजे से 13 अगस्त दोपहर 12 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। इस दौरान दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन होगा।
Gurugram News Network-स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल और 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। दिल्ली में वाहनों की दो दिन NO Entry रहेगी । इसको लेकर शनिवार को गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी। डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने एसीपी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर जिम्मेदारी भी शनिवार को सौंपी गई। ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो।
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 12 और 14 अगस्त रात से भारी वाहनों के प्रवेश पर दिल्ली में रोक रहेगी। इसी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त शाम पांच बजे से 13 अगस्त दोपहर 12 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। इस दौरान दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन होगा।
14 अगस्त शाम पांच बजे से से 15 अगस्त दोपहर 12 बजे तक दिल्ली की सीमा में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। इस दौरान केवल आवश्यक सामग्री वाले वाहन जैसे दूध फल सब्जी एंबुलेंस फायर ब्रिगेड आदि भारी वाहनों का दिल्ली की ओर जाते समय कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्री वाहनों का से दिल्ली की ओर जाते समय कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इसके अलावा गुरुग्राम की ओर से अन्य जिलों जैसे पलवल, नूंह,फरीदाबाद, झज्जर, रेवाड़ी और राजस्थान जाने वाले वाहनों पर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि लोगों को दिक्कत न हो उसके लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 15 नाकों पर दिन व रात्रि के समय यातायात अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इन नाकों पर यातायात के करीब 240 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। जिसमें 06 यातायात निरीक्षक,36 जोनल अधिकारी और अन्य यातायात कर्मचारी शामिल रहेगें।