Gurugram News Network - आईएमटी मानेसर में जोहड़ के पास भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आईएमटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, गांव ढाणा निवासी मोनू ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 9 बजे गांव में टहल रहा था। इस दौरान वह घूमता हुआ जोहड़ के पास पहुंचा तो देखा कि यहां भीड़ लगी हुई है। पास जाकर जब पूछताछ की तो सामने आया कि जोहड़ के पास करीब पांच माह का भ्रूण पड़ा था। इसकी सूचना पुलिस को देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दोरान सामने आया है कि किसी ने पहचान छिपाने की नीयत से भ्रूण को यहां फेंक दिया। स्वास्थ्य विभाग से गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली जा रही है। इसके आधार पर जांच की जाएगी। इसके साथ ही पास ही अस्पतालों से यह भी पता लगाया जा रहा है कि किसी महिला का गर्भपात किया गया हो। जांच में तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।