Gurugram News Network - यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हुड़दंग करने वालों की पहचान कराने में पुलिस की मदद करना छात्र को भारी पड़ गया। अमेटी यूनिवर्सिटी के बाउंसर समेत छात्रों ने मिलकर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल अब जिंदगी और मौत के बीच निजी अस्पताल में जंग लड़ रहा है। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में आर्यन ने बताया कि वह अमेटी यूनिवर्सिटी का छात्र है। रविवार को उनकी यूनिवर्सिटी में जी-20 इंडिया प्रेसिडेंसी व्याख्यान सत्र था। इस सत्र के दौरान कुछ छात्रों ने हुड़दंग कर दिया था। काफी हंगामा होने के कारण सत्र को रद्द कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की एक गाड़ी यूनिवर्सिटी के बाहर आ गई थी। इस दौरान जब छात्र निकल रहे थे तो कुछ छात्र हुड़दंग करते हुए स्टंट करने लगे। पुलिस जब उन्हें पकड़ने लगी तो वह भाग गए। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और स्टंट करने वालों की जानकारी लेने लगे तो यूनिवर्सिटी के बाउंसर व कुछ छात्रों ने उन्हें पुलिस से बात करते हुए देख लिया। इसके बाद बाउंसर व छात्र गुस्सा हो गए और उसके पीजी जाते हुए उसे रास्ते में रोक लिया और मारपीट करने लगे। किसी तरह वे उनसे बचकर अपने पीजी में पहुंच गया।
आर्यन ने पुलिस को बताया कि वह पीजी में अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था कि कुछ ही देर में छात्र व यूनिवर्सिटी का बाउंसर आ गया और उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने डंडे से उस पर हमला कर दिया जिसके कारण वह बेहोश हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीजी में मौजूद अन्य लोगों ने उसे मानेसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत को देखते हुए गुरुग्राम के दूसरे अस्पताल में भेज दिया। जहां आर्यन की हालत चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।