विधायक के खिलाफ की टिप्पणी तो पीए ने धमकाया
Gurugram News Network – व्हाट्सएप ग्रुप में सोहना विधायक के खिलाफ टिप्पणी करना लोकपाल को भारी पड़ गया। आरोप है कि विधायक के पीए ने गुस्से में आकर उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत लोकपाल ने फर्रूखनगर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव दौला निवासी डॉ भगवान सिंह ने बताया कि वह अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में बतौर लोकपाल कार्यरत है। 25 मई को इंडियन लॉयन व्हाट्सएप ग्रुप में उन्होंने सोहना के विधायक संजय सिंह पर एक टिप्पणी की थी। ग्रुप एडमिन और ग्रुप के अन्य सदस्यों द्वारा एतराज करने पर उन्होंने यह मैसेज डिलीट कर दिया था। 26 मई को उनके फोन पर विधायक के पीए देवेंद्र उर्फ देवीलाल ने व्हाट्सएप कॉल की थी, लेकिन वह उनसे फोन पर बात नहीं कर पाए थे।
27 मई को दोबारा से फोन आया। आरोप है कि फोन को उठाते ही विधायक के पीए देवेंद्र उर्फ देवीलाल ने टिप्पणी करने के विरोध में गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। 27 मई को फोन आए और अंजाम भुगतने की धमकी दी। इस धमकी की उन्होंने रिकॉर्डिंग कर ली और पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।