मानसून की बरसात का पेयजल पर पड़ा असर
Gurugram News Network – मानसून में बारिश कम होने का असर अब शहर में पेयजल व्यवस्था पर पड़ने लगा है। शहर में पानी की आपूर्ति करीब 90 एमएलडी कम हो गई है। इससे कई क्षेत्रों में पानी की कटौती की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, यदि मानसून में इस बार बादल कम बरसे तो यह किल्लत गहरा सकती है। ऐसे में जीएमडीए अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की है कि वह पानी कम प्रयोग में लाएं।
बता दें कि शहर में पेयजल पहुंचाने के लिए सोनीपत से वाटर कैनाल बनाई गई है जिसके जरिए यमुना का पानी गुरुग्राम में आ रहा है। इस बार मानूसन शुरूआत से ही सूखा जा रहा है। ऐसे में पानी की काफी अधिक कमी हो गई है। अधिकारियों के मुताबकि, इन दिनों कैनाल में भी पानी कम ही चल रहा है। शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाए गए बसई व चंदू बुढेड़ा पानी के प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ चलते हुए 540 एमएलडी पानी सप्लाई कर रहे थे, लेकिन बारिश न होने के कारण गुरुग्राम को अब 90 एमएलडी पानी कम मिल रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, वर्तमान में जिले में करीब 450 एमएलडी ही पानी आपूर्ति की जा रही है। दो दिनों से शहर के मौसम में परिवर्तन आया है। गर्मी कम होने के साथ ही आसमान में बादल छाए दिखाई दे रहे हैं। इससे जल्द ही बारिश होने की आस जगी है। यदि अच्छी खासी बारिश होती है तो पानी की यह कमी दूर हो जाएगी और शहरवासियों को भरपूर पानी मिल सकेगा।