Gurugram News Network-गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) के चालक की लापरवाही से कई सवारियों की जिंदगी को संकट में डाला दिया।चालक ने शॉर्ट कट के चक्कर में बस को गलत दिशा में चलाया। गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ।यात्रियों ने चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने की शिकायत की। शिकायत मिलने पर जीएमसीबीएल ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
यात्री यादवेंद्र यादव ने दी शिकायत में बताया कि इफको चौक मेट्रो स्टेशन से वह शुक्रवार को सिटी बस में बैठे थे। सिटी बस के चालक को सिग्नेचर टावर के पास एचएसवीपी जिमखाना क्लब के सामने से सेक्टर 31 के लिए यू टर्न लेना था, लेकिन इसने ऐसा करने की बजाय सिग्नेचर टावर से दिल्ली-जयपुर हाइवे की सर्विस रोड की तरफ मोड़ा।
चालक बस को महाराणा प्रताप चौक से दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे की तरफ स्लिप रोड पर गलत दिशा में बस को चलाते हुए सेक्टर 31 की तरफ बस को मोड़ दिया। इस दौरान सड़क हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि बस चालक रोजाना इस तरह से शाट कट अपनाने के चक्कर में वाहन को चलाते हैं। उनके द्वारा जीएमसीबीएल की गुरुगमन के चालक तेज गति और लापरवाही से बस चलाते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गई।