नौकरी लगवाने के नाम पर कथित फौजी ने ठगे साढ़े 10 लाख
Gurugram News Network – नौकरी लगवाने के नाम पर कथित फौजी व दिल्ली कोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा साढ़े 10 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मार्च से अगस्त 2022 के बीच यह रुपए अपने व अपने भाई के बैंक खाते में ट्रांसफर कराए। रुपए लेने के बाद आरोपियों ने पीड़ित के फोन उठाने बंद कर दिए। इस पर पीड़ित ने हरियाणा के गृहमंत्री को शिकायत दी। गृहमंत्री कार्यालय से शिकायत राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को मिली जिसके बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्रा पार्क के रहने वाले सुभाष चंद्र ने बताया कि उनकी मुलाकात चरखी दादरी के रहने वाले संदीप कुमार जांगड़ा से हुई थी जिसने स्वयं को आईटीबीपी का जवान बताया। उसने बताया था कि उसका भाई अंकित जांगड़ा दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वरिष्ठ अधिकारी है। अंकित ने सुभाष को झांसे में लेते हुए कहा था कि वह उनके दोनों बेटों को तीस हजारी कोर्ट में नौकरी पर लगवा देगा। इसके लिए उसने रुपयों की मांग की थी।
सुभाष ने आरोप लगाया कि उसने संदीप के कहने पर अंकित के बैंक खाते में मार्च से अगस्त 2022 के बीच करीब साढ़े 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। यह रुपए देने के बाद भी उनके बेटों की नौकरी नहीं लगवाई गई। अब जब भी वह उन्हें फोन करते हैं तो उनके फोन का कोई जवाब नहीं मिलता। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने दिसंबर 2022 में गृह मंत्री हरियाणा अनिल विज को शिकायत दी जिसके बाद राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने सोमवार देर शाम केस दर्ज कर लिया है।