Gurugram News Network - किराया न देने की कीमत एक किराएदार को अपनी जान गवां कर चुकाना पड़ा। एक मकान मालिक ने किराया न देने पर किराएदार को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने किराएदार के शव को पास ही पशु अस्पताल के पास बने बूस्टिंग स्टेशन में फेंक दिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-5 के होली ग्राउंड से काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान सुरेश के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक राजेंद्र उसके मकान में किराए पर रहता था और शराब पीने का आदी था। 2 मई को वह राजेंद्र के पास किराया लेने गया था। यहां दोनों ने शराब पी थी। इसके बाद किराए को लेकर दोनों में बहस हो गई और सुरेश ने राजेंद्र का गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि 2 मई को गुड़गांव गांव में पशुओं के अस्पताल के पास एक बूस्टिंग स्टेशन के कमरे में एक व्यक्ति नग्न अवस्था में मृत अवस्था में पड़ा मिला था। मृतक की पहचान राजेंद्र के रूप में हुई थी जो बूस्टिंग स्टेशन से करीब 50 मीटर दूर मकान में किराए पर रहता था। मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्जकर जांच शुरू कर दी थी।
