Gurugram News Network – गुरुग्राम में रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों का आतंक दिन ब दिन बढता ही जा रहा है । इस बार गुरुग्राम में एसीपी ट्रैफिक की सरकारी गाड़ी को रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते आ रहे टैक्सी चालक ने टक्कर मार दी जब एसीपी की गाड़ी से आरोपी टैक्सी चालक को पकड़ने की कोशिश की गई तो फिर से टैक्सी चालक ने अपनी गाड़ी से एसीपी ट्रैफिक की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार भी हो गया । घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम को दी गई लेकिन आरोपी टैक्सी चालक पकड़ा नहीं जा सका ।
दरअसल मंगलवार को गुरुग्राम में सीएम हरियाणा मनोहर लाल का कार्यक्रम था जिसमें गुरुग्राम के अधिकारियों की वीआईपी ड्यूटी लगाई गई थी । दोपहर करीब 1 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के एसीपी हेडक्वार्टर शिव अर्चन शर्मा अपनी सरकारी गाड़ी मे सवार होकर राजीव चौक से सुशांत लोक ट्रैफिक टॉवर की तरफ जा रहे थे । जिस समय उनकी गाड़ी सिग्नेचर टॉवर से एमडीआई चौक की तरफ मुड़ी तो सामने से एक स्विफ्ट डिजायर टैक्सी जिसका नंबर HR55AF1356 था वो रॉन्ग साइड आ रहा था ।
सिविल लाइन पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक एसीपी ट्रैफिक शिव अर्चन शर्मा की गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मी ड्राइवर मनीष ने अपनी गाड़ी रोककर टैक्सी चालक को रोकना चाहा तो टैक्सी चालक ने उनकी गाड़ी में सामने से टक्कर मार दी । इसी दौरान एसीपी के ड्राइवर ने अपने मोबाइल से टैक्सी की फोटो खींच ली और टैक्सी को रोकने का प्रयास किया और अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा दी लेकिन टैक्सी चालक ने अपने गाड़ी रिवर्स गियर में लगाकर भगा ली ।
जिसके बाद टैक्सी चालक अपनी गाड़ी को बड़ी लापरवाही से चलाता हुआ एमडीआई चौक की तरफ भगा ले गया और पीछा कर रही एसीपी की गाड़ी में फिर से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एसीपी की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । आरोपी टैक्सी चालक अपनी गाड़ी को लेकर सिग्नेचर टॉवर की तरफ भाग गया । एसीपी के ड्राइवर मनीष ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम मे दी लेकिन टैक्सी ड्राइवर पकड़ा नहीं जा सका ।
बाद में इस पूरी घटना की शिकायत सिविल लाइन पुलिस थाना में दी गई जिस आधार पर एसीपी ट्रैफिक के ड्राइवर मनीष की दरख्वास्त पर टैक्सी चालक के खिलाफ सरकारी गाड़ी में टक्कर मारना और एक्सीडेंट करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई ।
दो दिन पहले ही हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के काफिले में चल रही पीसीआर वैन को रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए थे ।