आपको याद ही होगा जब TATA ने नैनों का कॉन्सेप्ट लॉंच किया था तो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भूचाल आ गया था और TATA NANO को लखटकिया नाम दे दिया गया था । अब TATA एक बार फिर से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेस में फिर से भूचाल लाने को तैयार है । TATA भी जल्द लोगों के लिए किफायती दाम पर अपनी इलेक्ट्रिक गाडी लांच करने जा रही है जो आपके बजट में आ सकेगी ।
जैसा की आप जानते है टाटा की नैनो गाडी बहुत साल पहले लॉच हुई थी जिसकी कीमत ने पूरी मार्किट को हिला दिया था । यह गाडी को खासकर सभी लोगों के बजट के हिसाब से बनाया गया था । इसके लांच होने के बाद बहुत से लोगों के गाडी के प्रति अलग – अलग रिएक्शन थे । उसकी वजह बस यही थी कि टाटा नैनो का प्रचार गरीबों की गाड़ी के रूप में हो गया था क्योकि भारत में गाड़ी को दिखावे की चीज में माना जाता है । ऐसे में कोई कैसे यह बात सुन सकता है कि उसके पास गरीबों वाली गाड़ी है । इन सब के चलते नैनो सभी लोगों के उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई । इसी को देखते हुए अब टाटा फिर से NANO को वापस लानी की तैयारी में है जहां अब उससे इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर लोगों के लिए जल्द लांच करेगी । आने वाले समय में ई – गाड़ियों का दौर है जिसके चलते टाटा नैनो भी इसी अवतार में लोगों के लिए लायी जाएगी । साथ ही इसकी कीमत की बात करे तो टाटा नैनो की तरह ही इस गाड़ी की कीमत भी सबको चौंकाने वाली है । यह बात टाटा कंपनी की तरफ से कही गयी है जैसे नैनो की कीमत सभी गाड़ियों से कम थी उसी प्रकार से इस TATA NANO ELECTRONIC CAR की कीमत भी सभी इलेक्ट्रॉनिक कारों से कम ही होंगी।