Gurugram News Network - फर्जी जीपीए के आधार पर जमीन की रजिस्ट्री करने के मामले में गुरुग्राम के तत्कालीन सब रजिस्ट्रार व वजीराबाद के तत्कालीन हल्का पटवारी के खिलाफ के खिलाफ धोखाधड़ी का पुलिस ने केस दर्ज किया है। एक बुजुर्ग द्वारा अदालत में दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने केस दर्ज करने के आदेश दिए थे जिसके बाद सेक्टर-53 थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस को दी शिकायत में 82 वर्षीय प्रिथी पाल ने बताया कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं और ज्यादातर समय कनाडा में रहते हैं। उन्होंने 3 जून 1996 को वजीराबाद में करीब एक बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन की देखरेख बिजेंद्र नामक युवक करता था। प्रिथी पाल साल में एक बार जमीन को देखने के लिए आते थे। काफी लंबे समय तक वह गुरुग्राम नहीं आ पाए और फोन पर ही बिजेंद्र सिंह से बात करते रहे। वर्ष 2019 में जब वह गुरुग्राम आए तो पाया कि उनकी जमीन पर कोई अवैध रूप से निर्माण कर रहा है। इस बारे में उन्होंने बिजेंद्र से पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बोला। पटवारी से भी पूछा, लेकिन कार्यालय के चक्कर लगाकर वापस लौट गए। लॉकडाउन होने के कारण वह जमीन के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल नहीं कर पाए।
लॉकडाउन के बाद जब वह गुरुग्राम आए और जमीन के बारे में पटवारी और सब रजिस्ट्रार से पूछताछ की तो सामने आया कि बिजेंद्र ने ही यह जमीन अपने नाम पर करवा ली है। इसके लिए उसने एक जीपीए लगाई है। इस बारे में उन्होंने बिजेंद्र सिंह से बात की, लेकिन बिजेंद्र उल्टा उन्हें ही धमकाने लगा और बातचीत करनी बंद कर दी। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने अदालत में याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद सेक्टर-53 थाना पुलिस ने यह केस दर्ज किया है।