Gurugram News Network - गुरुग्राम में उस वक्त हड़कंप का माहौल हो गया जब अरावली में एक साथ आधा दर्जन मोर अवस्था में पाए गए। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार भेज दिया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन मोरो की मौत किस तरह से हुई है।
वन विभाग के इंस्पेक्टर राजेश चहल की माने तो उन्हें मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि सेक्टर 54 में सनसिटी के पीछे अरावली में आधा दर्जन मोर मृत अवस्था में पड़े हैं। इस पर वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि यहां लोगों द्वारा पक्षियों के लिए दाना डाला जाता है। आसपास पड़े दाने में फंगस लगा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि अरावली में मौजूद इन मोरो द्वारा यही फंगस वाला दाना खा लिया जिसके बाद उन्हें इंफेक्शन हो गया और उसकी मौत हो गई।
वही ग्रामीणों की माने तो कुछ शरारती तत्वों द्वारा इन मोरो को कोई जहरीला पदार्थ दे दिया गया जिसके कारण इनकी मौत हुई है। हाला की मौत होने के स्पष्ट कारणों का प्रारंभिक जांच के दौरान कोई खुलासा नहीं हो पाया है। राजेश चहल ने बताया कि मोर के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हिसार में भेजा गया है। राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत होना एक गंभीर विषय है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।