Gurugram News Network- सुखबीर चेयरमैन हत्याकांड में शामिल पपला गैंग का इनामी बदमाश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को एसटीएफ की टीम ने बादशाहपुर के अंतर्गत गांव भुआपुर से काबू किया है। आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है। आरोपी पर तीन हत्या, एक हत्या का प्रयास समेत कुल दस केस दर्ज हैं। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
STF गुरुग्राम के प्रभारी अनिल छिल्लर की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी काे काबू किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक पिछले साढ़े चार महीने से फरार था। जिस पर एडीजीपी हरियाणा की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। भुआपुर निवासी दीपक पहले भी गैंग लीडर विक्रम उर्फ पपला के साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। आपको बता दें कि सुखबीर चेयरमैन की एक सितंबर 2022 को गुरुग्राम के गुरुद्वारा रोड स्थित रेमेंड्स के शोरूम में बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।