Gurugram News Network – नूंह में हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम में भी छुटपुट तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं, इस हिंसा की आड़ में कुछ लोग अपनी निजी दुश्मनी भी निकालने में लगे हुए हैं। ऐसे ही दो मामले बिलासपुर व पटौदी थाना पुलिस ने दर्ज किए हैं। बिलासपुर में एक मकान पर पथराव किए जाने का मामला सामने आया है तो वहीं, पटौदी में मां-बेटे के बीच झगड़ा होने पर एक व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने के साथ ही घर को आग लगाने की धमकी दे दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में बिहार के रहने वाले असलम ने बताया कि वह चार साल से भोड़ाकला में अपना मकान बना रहा है और ऑटो इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। उसने बिलासपुर चौक के पास दुकान खोली हुई है। 9 अगस्त की सुबह जब वह अपनी दुकान पर गया तो करीब 11 बजे उसकी पत्नी ने फोन करके बताया कि करीब एक दर्जन युवकों ने उसके घर पर पथराव कर दिया है। इसमें उनके घर के शीशे टूट गए। आरोपियों ने भागते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
उधर, पटौदी पुलिस को दी शिकायत में पटौदी के रहने वाले धर्मबीर ने बताया कि 6 अगस्त को उनका अपनी मां से झगड़ा हो गया था। इसके बाद उन्हें दो बार अज्ञात नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपनी पहचान रेवाड़ी के रहने वाले गोविंद के रूप में बताई और उसे धमकी दी कि वह जब घर आएगा तो वह उसे जान से मार देगा। इतना ही नहीं आरोपी ने उनके घर को आग लगाने की भी धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।