Gurugram News Network - कहते हैं दूसरों की मदद करना पुण्य का काम होता है, लेकिन गुरुग्राम में यह पुण्य करके आप ऐसे जाल में फंस सकते हो जिससे निकलना आपके लिए काफी मुश्किल होगा। इन दिनों गुरुग्राम में ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है जो मदद मांगने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे ठगी कर रहा है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-10 थाना पुलिस ने दर्ज किया है जहां मदद मांगने के नाम पर ठगों ने महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ही ठग लिया।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से कानपुर की रहने वाली गायत्री मिश्रा ने बताया कि वह कादीपुर में रहती हैं और सेक्टर-18 की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं। रोजाना की तरह वह 19 अप्रेल को अपने ऑफिस से घर आई थी। शाम करीब साढ़े 7 बजे वह ऑटो से कादीपुर के नाथु स्वीट्स चौक पर ऑटो से उतरी। इस दौरान एक युवती उनके सामने आई और एटीएम के बारे में पूछने लगी। तभी एक व्यक्ति आया जिसने गायत्री को अपनी बातों में उलझा लिया और युवती की मदद करने के लिए कहा।
गायत्री ने पुलिस को बताया कि युवती ने 500 के नोट की एक गड्डी दिखाई जिसके बाद व्यक्ति ने गायत्री को कहा कि युवती को ऑटो में बैठा देते हैं अन्यथा इससे कोई रुपए छीनकर मार देगा। इससे गायत्री उस व्यक्ति की बातों में आ गई और युवती की मदद करने लगी। इसी दौरान व्यक्ति ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और गायत्री की सोने की चेन व अंगूठी उतरवा ली लेकर फरार हो गए। उनके जाने के बाद गायत्री को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।