कैदियों के फरार होने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों समेत छह गिरफ्तार
Gurugram News Network – पुलिस हिरासत से कैदियों के फरार होने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एस्कॉर्ट गार्द के तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक होटल संचालक समेत दो अन्य भी शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है आरोपियों को अस्पताल से वापस भोंडसी जेल ले जाते वक्त एस्कॉर्ट गार्द के पुलिसकर्मी उन्हें सेक्टर-38 के ओयो होटल में ले गए थे। वहीं, मामले में अभी तक फरार हुए कैदियों का कुछ पता नहीं लगा है।
गार्द इंचार्ज इंस्पेक्टर जंग बहादुर ने सदर थाना पुलिस को बताया कि उनके पास भोंडसी जेल से सूचना आई थी कि दो कैदी अभिजीत व राकेश को मेडिकल जांच के लिए दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल ले जाना है। इस कार्य के लिए उन्होंने हवलदार नीशू, अनिल व सिपाही नवीन को तैनात किया था। कैदियों की जांच के बाद तीनों उन्हें एक प्राइवेट वाहन में बैठा कर भोंडसी जेल वापस ला रहे थे। रास्ते में गुडग़ांव के सेक्टर 38 में एक गेस्ट हाउस पर रुके थे। जहां पर उनसे मिलने के लिए अरविंद व अजय नामक युवक आए थे। उनकी मदद से वह भागने में सफल रहे।
इस मामले में पुलिस ने दोनों हवलदार, सिपाही समेत अजय, अरविंद व होटल संचालक नितिन भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। वहीं, मामले में डीसीपी हेडक्वार्टर आस्था मोदी ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि फरार हुए आरोपी अभिजीत पर रेप करने का आरोप था जबकि राकेश को डकैती के मामले में सजा हुई थी। इसके अलावा उस पर चार अन्य मामले भी दर्ज थे।