Gurugram News Network - खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान के लेंटर की शटरिंग खिसकने से एक किशोर उसकी चपेट में आ गया। इस घटना में किशोर ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव नखडोला के रहने वाले नरेश कुमार ने बताया कि वह गांव में अपने मकान का निर्माण करा रहा है। शुक्रवार को उसके मकान का लेंटर डाला जाना था जिसके लिए शेटरिंग लगाई गई थी। सरिया बांधने के बाद उसमें बिजली फिटिंग की गई थी। शुक्रवार को मकान का लेंटर डालने का काम समाप्त हो गया था। इस दौरान मशीन जाने के बाद नरेश की मां सतोष मकान के सामने सफाई कर रही थी। यहां नरेश का 15 साल का बेटा आदित्य भी मौजूद था।
इसी दौरान निर्माणाधीन मकान की शेटरिंग खिसक गई और लेंटर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आने से आदित्य घायल हो गया जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही खेड़कीदौला थाना पुलिस माैके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।