हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया
Gurugram News Network-हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस आज जिला में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त अमित खत्री सहित जिलाधिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, सेवानिवृत सैनिकों तथा पुलिस अधिकारियोंं ने स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् भवन स्थित युद्घ स्मारक पर पुष्प चक्र व फूल मालाएं चढाकर देश की आजादी आंदोलन के दौरान तथा बाद में एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्घाजंलि अर्पित की।
पुलिस के जवानों ने युद्घ स्मारक पर ही शहीदों की शहादत को नमन किया और शस्त्र झुकाकर श्रद्घाजंलि दी। इस मौके पर 1857 जंग-ए-आजादी की पहली लडाई के प्रणेता राव तुलाराम, जिनकी आज पुण्य तिथि हैं, को श्रद्घाजंलि अर्पित की गई।
उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में ही नहीं हरियाणा के वीरों ने उसके बाद भी देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की शहादत दी जिस पर प्रदेशवासियों को गर्व है। उन्होंने कहा कि किसी भी दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य यह होता है कि उस दिन उस विषय पर गंभीरता से विचार व मंथन किया जाए, इसलिए आज वीर एवं शहीदी दिवस पर हम सभी जिलावासियों को देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण रखने का संकल्प लेना चाहिए। श्री खत्री ने कहा कि हमें अपने बच्चों में राष्ट्रीयता का जज्बा पैदा करना चाहिए तथा सभी ऐसे कार्य करें जिससे देश की एकता मजबूत हों, तभी हमारा देश विश्व में अग्रणी बन पाएगा।
आज के कार्यक्रम में उपायुक्त अमित खत्री, जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग केेेे सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल अमन सिंह यादव (सेवानिवृत), पूर्वा सैनिक सेवा परिषद गुरुग्राम कन्वीनर कर्नल (सेवानिवृत्त) जय सिंह सुहाग, मान सिंह चौहान, कैप्टन रविंद्र्र सिंह पंवार, कैप्टन प्रमोद कुमार, सूबेदार ताराचंद , रमेश व बलजीत सिंह, सीपीओ सतीश कुमार, कवर सिंह , कृष्ण, विरेंद्र, कर्मवीर, कर्नल (सेवानिवृत्त) जय सिंह सुहाग, जिला संयोजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ओम प्रकाश सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।