Gurugram News Network – दिल्ली से गैस सिलेंडर लाकर गुरुग्राम में अवैध रूप से बेचने वाले गिरोह का सीएम फ्लाइंग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 55 कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए हैं। सेक्टर-10 थाना पुलिस ने खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में अवैध गैस सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही है। इस पर उन्होंने सीएम फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाई और सूचना के आधार पर कादीपुर में भेज दिया। यहां एक पिकअप गाड़ी से 55 कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए। जब टीम ने इनके दस्तावेजा मांगे तो पिकअप पर मौजूद ड्राइवर व अन्य कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।
पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी यह सिलेंडर दिल्ली के छावला से लाते हैं और गुरुग्राम में अलग-अलग स्थानों पर उंचे दामों पर बेचते हैं। इस पर खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर प्रेम पूरण ने सेक्टर-10 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 55 सिलेंडर बरामद हुए जिनमें से 42 खाली थे जबकि 13 भरे हुए थे। पुलिस ने यह सिलेंडर जब्त कर लिए हैं।