Gurugram News Network – पुलिस को देखकर गाड़ी भगाने का प्रयास करना दो युवकों को भारी पड़ गया। शराब के नशे में धुत युवकों ने पहले गाड़ी को बिजली के खंभे में ठोक दिया और जब उतरकर भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। घटना देर रात को उस वक्त हुई जब नाकाबंदी के दौरान एसीपी पटौदी क्षेत्र में जांच के लिए पहुंचे थे। आरोपियों के खिलाफ फर्रूखनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सब इंस्पेटर जय प्रकाश ने बताया कि वह रात्रि क्राइम ड्यूटी के लिए गश्त पड़ताल के दौरान लजीज रेस्टोरेंट टी पॉइंट के पास नाकाबंदी करके खड़े थे। देर रात को एसीपी पटौदी हरेंद्र कुमार जांच के लिए आए। अभी एसीपी और एसआई बात कर रहे थे कि उनकी नजर पास ही पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी स्विफ्ट गाड़ी पर पड़ी जिसकी अंदर की लाइट जल रही थी और चालक व एक अन्य व्यक्ति बैठकर इसमें शराब पी रहे थे।
इस पर टीम उन्हें काबू करने के लिए पहुंची तो आरोपियों ने शराब की बोतल को सड़क पर फोड़ दिया और भागने के लिए गाड़ी को बैक गियर में भगाना शुरू कर दिया जिसके कारण उनकी गाड़ी सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के पोल से टकरा गई जिसके कारण ट्रांसफार्मर और पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इस पर आरोपी गाड़ी से उतरकर भागने लगे जिन्हें पुलिसकर्मियों ने काबू कर लिया।
आरोपियों ने पूछताछ में अपनी पहचान गांव महचाना निवासी देवेंद्र उर्फ बिल्लू व गांव गढ़ी सांपला निवासी मंजीत बताई। जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों की गाड़ी पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं है और न ही उनके पास कोई गाड़ी के दस्तावेज हैं। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।