Gurugram News Network- बिल्ली को अगर दूध की रखवाली सौंपोगे तो पछताना पड़ेगा। यह कहावत उस वक्त चरित्रार्थ हो गई जब शटरिंग के सामान की रखवाली के लिए एक चौकीदार को नियुक्त किया गया और वही चौकीदार दुकान से सामान चोरी कर फरार हो गया। आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक जैक, शटरिंग प्लेट, लोहे की रॉड व पांच हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, 26 दिसंबर को सदर थाना पुलिस को अभिजीत नामक दुकानदार ने एक शिकायत दी थी कि उसकी Cyber पार्क सेक्टर-39 के पास शटरिंग की दुकान है। इस दुकान पर सामान की रखवाली के लिए उन्होंने चौकीदार लगाया हुआ है जिसने रखवाली के दौरान ही दुकान से सामान चोरी कर लिया। अपराध शाखा सेक्टर-39 प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को सेक्टर-39 से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से उक्त सामान बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।