कार पार्किंग के विवाद में सिक्योरिटी गार्ड को पीटा, बोतल मारकर कार का शीशा तोड़ा
Gurugram News Network- शोरूम के बाहर कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में कार चालक द्वारा शोरूम के सिक्योिरिटी गार्ड को पीटने व कार का शीशा तोड़ने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी कार चालक अपने साथियों के साथ आया और वारदात को अंजाम दिया। सिटी थाना पुलिस ने शाोरूम मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के पीतमपुरा के रहने वाले पवन मनचंदा ने बताया कि उनका गुरुग्राम के रोशनपुरा में दामन नाम से कपड़ों का शोरूम है। 15 जुलाई की दोपहर को एक व्यक्ति ने उनके शोरूम के सामने गाड़ी खड़ी कर दी थी जिसके कारण दुकान में आने-जाने का रास्ता बंद हो रहा था। इस पर शोरूम के गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें गाड़ी हटाने के लिए कहा। आरोप है कि कार चालक ने गाड़ी हटाने की बजाय उसे थप्पड़ मार दिया। इस पर वह बाहर चले गए और थप्पड़ मारने का विरोध किया जिसके बाद उनकी कार चालक से कहासुनी हो गई।
आरोप है कि शाम को शाम को कार चालक अपने कुछ साथियो के साथ उनके शोरूम पर आया और उनसे बतमीजी करने लगा। कुछ देर कहासुनी के बाद दोबारा वहां से चला गया। रात करीब आठ बजे वह तीसरी बार शोरूम पर आया और उनके शोरूम के बाहर खड़ी उनकी कार के शीशे पर बोतल मारकर शीशा तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।