Gurugram News Network – स्कूटी में पेट्रोल डलवाकर फोन पर बात करते हुए जा रहे एक युवक से बाइक सवार दो स्नेचरों ने मोबाइल छीन लिया। इतना ही नहीं इन स्नेचरों ने पीड़ित के मोबाइल से ट्रांजेक्शन कर उसका बैंक खाता भी खाली कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में देवीलाल पार्क मंडी डबवाली के रहने वाले सचिन गुप्ता ने बताया कि वह गुरुग्राम में ही रहते हैं। कल शाम करीब पौने सात बजे वह अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने सुभाष चौक पर गए थे। इस दौरान वह फोन पर बात कर रहे थे कि बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उनके हाथ से उनका IPhone छीनकर ले गए।
कुछ ही देर बाद उनके बैंक खाते से 20 हजार व 10700 की दो ट्रांजेक्शन हुई जिसके बाद उनका बैंक खाता भी खाली हो गया। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।