आठवीं की छात्रा का अपहरण करने आए सहपाठी, मंसूबे हुए फेल
Gurugram News Network – आठवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली छात्रा का अपहरण करने का मामला सामने आया है। छात्रा के शोर मचाने पर अपहरणकर्ता कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में छात्रा के पिता ने कहा कि वह सैलून चलाते हैं। उनकी 14 साल की बेटी घर के पास स्थित सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा है। उन्होंने सोमवार शाम को अपनी बेटी को सामान लेने के लिए घर के पास स्थित परचून की दुकान पर भेजा था। उसी दौरान बेटी के स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाला छात्र अपने दोस्त के साथ आल्टो कार में आया। आरोप है कि दोनों ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। इस पर उनकी बेटी ने शोर मचा दिया जिसके बाद आरोपी घबरा गए।
इसी दौरान सामने से आ रही छात्रा की चचेरी बहन ने अपहरणकर्ताओं की गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया जिसके बाद आरोपियों ने गाड़ी को उस पर चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गई। इसके बाद कुछ ही दूरी पर आरोपी छात्रा को कार से नीचे उतारकर फरार हो गए। छात्रा जब रोते हुए घर पहुंची और उसने पूरा घटनाक्रम अपने परिजनों को बताया तो वह छात्रा को लेकर थाने पहुंच गए और पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। बादशाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।