Gurugram News Network - एक कार चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगाना उस वक्त भारी पड़ गया जब बिना देखे सड़क पार कर रहे एक युवक ने अपने साथियों संग पथराव कर दिया। गाड़ी ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर युवक को दुर्घटना का शिकार होने से बचाया था बावजूद इसके भी युवक ने ना केवल गाड़ी तोड़ दी बल्कि ड्राइवर को भी बुरी तरह से घायल कर दिया। सेक्टर 14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जनैंद्र जयंत ने बताया कि वह लक्ष्मण विहार में रहता है। 24 फरवरी को वह अपनी ब्रेजा गाड़ी से जा रहे थे कि जब वह सीआरपीएफ चौक से सेक्टर 12 की तरफ मुड़े तो एक युवक भागता हुआ उनकी गाड़ी के आगे आ गया। इस दौरान उन्होंने गाड़ी की इमरजेंसी ब्रेक लगा दी जिसके कारण युवक दुर्घटना का शिकार होने से बच गया।
इसके बावजूद भी युवक गाड़ी के ड्राइवर पर गुस्सा कर गया और उसने पत्थर उठाकर गाड़ी के शीशे पर मार दिया। पास मौजूद युवक के दो अन्य साथी भी आ गए जिन्होंने पथराव कर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए बल्कि गाड़ी को डैमेज भी कर दिया। इस घटना में कई पत्थर शिकायतकर्ता को भी लगे जिसके बाद वह लहूलुहान हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।