डॉक्टर ने कहा, मेंदाता अस्पताल में रख दिया है बम
Gurugram News Network- शहर के जाने-माने मेदांता अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात नंबर से अस्पताल प्रबंधन को फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अस्पताल में टेररिस्ट अटैक करने की बात कही। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस समेत बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। करीब दो घंटे तक जांच के उपरांत जब कुछ नहीं मिला तो सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति ने वीरवार दोपहर को मेदांता अस्पताल के कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी कि उसने अस्पताल में बम लगा दिया है। इसका टाइमर सेट कर दिया है। यह एक टेररिस्ट अटैक होगा। फोन करने वाले ने यह बात कहकर फोन काट दिया। इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
मौके पर पहुंची टीम ने बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड बुलवाते हुए अस्पताल को खाली कराया। पुलिस के मुताबिक दो घंटे तक जांच की गई। जांच के दौरान कुछ ऐसा नहीं मिला, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद पुलिस ने अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर संजीव गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि यह नंबर एक डॉक्टर का है जो काफी समय पहले मेदांता अस्पताल में नौकरी करता था। साइको होने के कारण उसे अस्पताल प्रबंधन ने नौकरी से निकाल दिया था। वर्तमान में वह दिल्ली में रह रहा है जिसने रंजिश रखते हुए यह कॉल की है। केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।