Gurugram News Network - भतीजी के इलाज के लिए उज्बेकिस्तान से गुरुग्राम आए एक व्यक्ति को बदमाशों ने लूट लिया। आरोपियों ने पासपोर्ट जांच के बहाने उनसे 8 हजार डॉलर व 49 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए। बदमाशों ने वारदात को अंजाम उस वक्त दिया जब वह एक शॉपिंग मॉल में गए थे। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में उज्बेकिस्तान के रहने वाले युनूस जॉन ने कहा कि उसकी भतीजी को दौरे पड़ते हैं जिसके इलाज के लिए गुरुग्राम पर आया हुआ है। वह सेक्टर 49 के एक गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ है। बुधवार को वह फिफ्टी वन मॉल में शॉपिंग के लिए गया था। मॉल से बाहर आने पर एक कार में सवार चार युवकों ने उसे रोका और बिना अनुमति के देश में आने की बात कहने लगे।पासपोर्ट जांच के लिए उसका बैग ले लिया जिसमें से आठ हजार डालर व 49 हजार रुपए मौजूद थे। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने मॉल प्रबंधन से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली है।