Gurugram News Network - रोडरेज में सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट के बाद लूट का मामला सामने आया है। आरोप है कि कार सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट के बाद उससे नकदी व सोने की चेन लूट ली। वारदात के बाद आरोपी दिल्ली की तरफ फरार हो गए। इसकी सूचना घायल ने अपने परिजनों को दी जिन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में राजेंद्रा पार्क के रहने वाले दीपक त्यागी ने बताया कि वह सेक्टर-107 की सुलेरा सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। 14 सितंबर की सुबह वह अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। जब वह धर्मपुर में शराब के ठेके के पास पहुंचे तो एक टाटा सफारी गाड़ी ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें वह नीचे गिर गए। जब उन्होंने देखा तो पाया कि गाड़ी को गांव धर्मपुर के रहने वाला अंकुश चला रहा था। गाड़ी रुकते ही उसमें से आधा दर्जन युवक उतरे जिनके हाथ में लोहे की रॉड व तलवार थी। इन सभी ने उस पर हमला कर दिया।
आरोप है कि उनमें से उसने संदीप उर्फ जॉनी, कुलदीप, जतिन निखिल को पहचान लिया। मारपीट होते देख जब लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी मौके से भागने लगे। इस दौरान उन्होंने उसकी जेब में रखे 12 हजार रुपए नकद व गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। इसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।