अपराध

रोडरेज: इंजीनियर को स्कॉर्पियो सवार युवकों ने किया घायल

Gurugram News Network- बादशाहपुर थाना क्षेत्र में रोडरेज का मामला सामने आया है। स्कार्पियो सवार दो युवकों ने स्कूटी सवार इंजीनियर को ओवरटेक कर रुकवा लिया और बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित इंजीनियर की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया, लेकिन आरोपियों का नाम पता नहीं चला, ऐसे में पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस मुताबिक, मूलरूप से आजमगढ़ उत्तरप्रदेश निवासी अमित कुमार राय बादशाहपुर के नजदीक पलड़ा गांव में किराए पर रहता था। वह इंडस टॉवर प्राइवेट लिमिटेड में फील्ड ऑफिसर इंजीनियर के पद पर काम करता है। बुधवार को वह सुबह नौ अपनी स्कूटी से पलड़ा से सेक्टर-56 अपनी कंपनी जा रहा था। जब वह टूलिप चौक से आगे निकला तो एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने स्कूटी को ओवरटेक कर रोक लिया। दो युवकों ने स्कार्पियो से  उतरकर उसे पीटना शुरू कर दिया।

 

मारपीट होते देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए। काफी मारपीट करने के बाद दोनों युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हालांकि अमित कुमार ने स्कॉर्पिओ का नंबर नोट कर लिया था। इसके बाद अपने पड़ोसी हरिओम को फोन करके बुलाया, जिसने उसे घायल अवस्था में कमाल अस्पताल में एडमिट कराया। बाद में उसे डब्ल्यू प्रतिक्षा अस्पताल में एडमिट कराया। जहां पुलिस ने बयान लेकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

महिला ने हंगामा कर गाडी का शीशा तोड़ा

सेक्टर-9 निवासी संदीप बहुगुणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दो अक्टूबर को शाम को निजी काम से पालम विहार अपनी स्विफ्ट कार से जा रहा था। रास्ते में जाम होने की वजह से अंसल कॉर्पोरेट प्लाजा के सामने कार को रोकना पड़ा। उसकी दौरान एक्टिवा पर दो महिलाएं कार के आगे आकर रुक गई और इस दौरान उसकी एक्टिवा कार से टच हो गई। उसके कारण वह दोनों महिलाएं गिर गई। उन्होंने बताया कि कार को बंद कर बाहर महिलाओं की मदद के लिए। तब तक बाहर खड़े लोगों ने महिला को कुर्सी पर बैठा दिया था। दूसरी महिला  गुस्से में उनकी कार पर पत्थर बरसा दिए।

 

कार का फ्रंट शीशा,कंडक्टर साइड का शीशा और साइड का शीशा तोड़ दिया। उसके बाद ईट उठाकर के बोनट पर मार दी।जिससे कार को काफी नुकसान पहुंचा। फिर महिला ने पति को फोन कर मौके पर बुलाया। उसके पति ने आते ही धमकाना शुरू कर दिया। जब उन्होंने वीडियो बनानी शुरू की तो जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। पालम विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker