दिल्ली NCR में चोरी की बाइक खरीदने वाला इनामी चोर गिरफ्तार

Gurugram News Network – दिल्ली NCR में चोरी हुई बाइक को खरीदकर उसे डिस्पोज ऑफ करने वाले एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान नूंह के रहने वाले जुनैद उर्फ जुन्नी के रूप में हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी समय से प्रयास कर रही थी। गिरफ्ताी के लिए आरोपी पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी अब तक दिल्ली NCR में चोरी हो चुकी हजारों बाइकों को खरीदकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में डस्पोज ऑफ करता था। गुरुग्राम में इसकी गिरफ्तारी पहली बार हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक जितने भी वाहन चोर पकड़े हैं उनमें से ज्यादातर आरोपियों से पूछताछ में जुन्नेद उर्फ जुन्नी का नाम सामने आया है।
जुनैद और उसके साथी 5 हजार रुपए में बाइक खरीदने के बाद उसे 10 से 20 हजार रुपए में बेच कर डिस्पोज ऑफ कराते थे। फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। जुनैद की गिरफ्तारी से कई गैंग का खुलासा होने की संभावना है।