कोरियर के नाम पर रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन से ठगे रुपए
Gurugram News Network- कोरियर भेजने की जानकारी लेना रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन की पत्नी को भारी पड़ गया। कोरियर कंपनी के एग्जीक्यूटिव ने रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन का बैंक खाता ही खाली कर दिया। रुपए काटे जाने के बारे में जब रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन ने कोरियर कंपनी एग्जीक्यूटिव को फोन किया तो उसने धमकी दे दी। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
साइबर थाना पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-56 निवासी रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन सुमन चोपडा ने बताया कि उनकी पत्नी आरती चोपड़ा ने एक पार्सल चंडीगढ़ भेजने के लिए DTDC कोरियर कंपनी से संपर्क किया। गूगल के जरिए इंटरनेट से मोबाइल नंबर निकालकर एग्जीक्यूटिव से बात की तो कथित एजेंट मोहित अग्रवाल ने बात की। उसने एक ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए कहा।
आरोप है कि इसमें डिटेल भरते ही रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन के खाते से रुपए निकल गए। इस बारे में रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन ने कोरियर कंपनी के कथित एग्जीक्यूटिव मोहित अग्रवाल को फोन किया। पहले तो उसने गलती से यह रुपए कटने की बात कही, लेकिन बाद में रुपए वापस करने के नाम पर उन्हें धमकी देने लगा। इस पर उन्होंने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।