Gurugram News Network – मामूली कहासुनी के बाद रेस्टाेरेंट संचालक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर तीन दोस्तों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि खाना न मिलने पर तीनों ने रेस्टोरेंट से कुछ अन्य सामान खरीदकर उसकी पेमेंट कर दी, लेकिन जब वह जाने लगे तो रेस्टोरेंट संचालक से किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया।
घायलों को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। पालम विहार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में निहाल कॉलोनी के रहने वाले रवि सिंह ने बताया कि वह मानेसर की एक कंपनी में कार्यरत हैं। 18 नवंबर को वह अपने दोस्तों ललित, ऋतिक के साथ अशोक विहार के पास एक रेस्टोरेंट में गया था। देर रात होने के कारण उन्हें खाना नहीं मिला इस पर उन्होंने कुछ अन्य सामान खरीदकर उसका भुगतान कर दिया।
इसी दौरान ललित की रेस्टोरेंट संचालक सोनू से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि सोनू ने अपने साथी सुमित और करीब 10 अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उन पर धारदार हथियार, लोहे की रॉड, हॉकी व डंडों से हमला कर दिया। लोगों ने उन्हें बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पालम विहार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।