गुरुग्राम में रहने वालों के लिए राहत भरी खबर,34 कॉलोनियों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारें हटेगी
धलावट गांव में धूलावाला के समीप 1050 मीटर, सोहना शहर में एचएफडीसी बैंक से पलवल रोड पर ढाई किलोमीटर, सोहना से तावडू रोड पर तीन किलोमीटर, दमदमा रोड पर डेढ़ किलोमीटर, भोगपुर में 650 मीटर, रायपुर में 1970 मीटर की हाईटेंशन केबल को स्थानांतरित करने की योजना है।
Gurugram News Network – विकसित 34 कॉलोनियों में घरों के ऊपर और पास से निकल रही 11केवीए क्षमता की हाईटेंशन तारों को हादसे रोकने के लिए को हटाया जाएगा। 16 कॉलोनियों में हाईटेंशन तारों को हटाने का काम शुरू का दिया गया है। अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद 18 कॉलोनियों में हाईटेंशन तारों को हटाने की मंजूरी लेने के बाद उन्हें हटाया जाएगा।
डीएचबीवीएन की रिपोर्ट के अनुसार खोरी खुर्द के सरकारी स्कूल के पास से 750 मीटर, गांव जौरासी में 700 मीटर, गांव सराय में 700 मीटर, मोहम्मदपुर में 500 मीटर, राधे नगर में 100 मीटर, पथरेड़ी फीडर में भगवाना के घर के पास 300 मीटर, धुलावट फीडर में गांव शिकारपुर में 700 मीटर, तरुधन फीडर में गांव बावला मंडारका रोड पर 330 मीटर, सोहना बाईपास स्थित जावेद कॉलोनी के समीप 1400 मीटर हाईटेंशन केबल को स्थानांतरित करने का काम आवंटित किया जा चुका है। इन केबल को 31 अक्टूबर तक हटा दिया जाएगा।
शेखपुर में तावडू से नट मोहल्ला तक 2200 मीटर, जलालपुर फीडर से डिंगरहेड़ी स्थित बीपीएल कॉलोनी तक 400 मीटर, राठीवास फीडर में कलवाड़ी गांव से 600 मीटर, फतेहपुर से 800 मीटर, झामूवास से 550 मीटर की हाईटेंशन केबल को स्थानांतरित किया जाएगा। दादू गांव में हरिजन बस्ती 520 मीटर, धुलावट गांव में 700 मीटर, खरखड़ी गांव में एक किलोमीटर है।
धलावट गांव में धूलावाला के समीप 1050 मीटर, सोहना शहर में एचएफडीसी बैंक से पलवल रोड पर ढाई किलोमीटर, सोहना से तावडू रोड पर तीन किलोमीटर, दमदमा रोड पर डेढ़ किलोमीटर, भोगपुर में 650 मीटर, रायपुर में 1970 मीटर की हाईटेंशन केबल को स्थानांतरित करने की योजना है।
चुनाव आचार संहिता के बाद उच्चाधिकारियों को घरों के समीप से निकल रही हाईटेंशन केबल के बारे में अवगत करवाया जाएगा। मंजूरी लेने के बाद इन केबल को स्थानांतरित करने का इस्टीमेट बनाया जाएगा। अगले साल में इन केबल को हटा दिया जाएगा। इसके अलावा पटौदी और फर्रुखनगर क्षेत्र की छह कॉलोनियों से केबल को स्थानांतरित किया जाएगा।
बता दे कि घरों के समीप से निकल रही हाईटेंशन केबल से हो रहे हादसों को लेकर डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने एक सुरक्षा सैल का गठन किया है। इस सैल में कार्यकारी अभियंता के रूप में नियुक्त किया है। इनका कार्यालय महरौली रोड स्थित डीएचबीवीएन कार्यालय में बनाया है।