Gurugram News Network - शहर में अवैध रूप से बिक रही विदेशी व ई सिगरेट के खिलाफ सीएम फ्लाइंग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। शहर में पांच स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध रूप से बिक रही ई सिगरेट व विदेशी सिगरेट बरामद की हैं। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर जिले में अलग-अलग स्थानों पर रेड की गई। इसमें सेक्टर-56, सेक्टर-15 पार्ट-2 व पालम विहार में बनी पान की दुकान पर छापा मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-56 मार्केट में विपिन कुमार पान भंडार, त्रिभुवन चौरसिया, सेक्टर-15 पार्ट-2 के 32 माइलस्टोन के पास भुसाल ग्रीन लीफ पान शॉप, पालम विहार में राघवेंद्र सिंह ठाकुर पान भंडार, अनूप कुमार चौरसिया पान भंडार पर रेड की गई जहां भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद हुई है। जिनकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।
उन्होंने बताया कि जब आरोपियों से विदेशी व ई सिगरेट रखने के बारे में लाइसेंस व परमिट मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) अधिनियम 2019 व अधिनियम 2003 कोटपा के तहत केस दर्ज कराया गया है।