Gurugram News Network - सेक्टर 46 की ग्रीनवुड सिटी में एक छात्र द्वारा चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्र अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। देर रात करीब तीन बजे वह छत पर गया और छलांग लगा दी। छात्र लहूलुहान हालत में ग्राउंड फ्लोर पर घर की बाउंड्री के अंदर ही करीब तीन घंटे तक पड़ा रहा। सुबह जब गाड़ी साफ करने के लिए नौकर आया तो उसने छात्र को लहूलुहान हालत में देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-50 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
सेक्टर-50 थाना पुलिस के मुताबिक, शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों द्वारा दिए गए बयान में भी कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है कि छात्र किसी तनाव में हो। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह परिवार मूल रूप से गांव दरबारीपुर का रहने वाला है और काफी समय से ग्रीनवुड सिटी में रह रहे हैं। व्यक्ति का 17 साल का बेटा प्राइवेट स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था और अपने कमरे में रात को पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई छोड़कर अचानक छत पर जाकर छलांग लगाना संदेह के घेरे में आता है। मामले की जांच की जा रही है। छात्र का मोबाइल भी कब्जे में लिया गया है।