जुगाड़ से मिली बिजली पर कटौती की मार
Gurugram News Network- सेक्टर-37 डी के सोसाइटी निवासी इन दिनों बिजली कटौती से परेशान हैं। फाल्ट आने के बाद बिजली निगम ने मरम्मत करने की बजाय लाइन को जुगाड़ कर ग्रामीण कनेक्शन से जोड़ रहे है। अब सोसाइटी में न केवल बिजली कटौती का दंश है, बल्कि वोल्टेज के उतार चढ़ाव ने लोगों के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है।
NBCC ग्रीन व्यू सोसाइटी निवासी यादवेंद्र यादव ने बताया कि उनकी सोसाइटी के 150 परिवारों को बिजली आपूर्ति के लिए Independent फीडर लगा हुआ है। सोसाइटी की लाइन में फाल्ट आ गया। बिजली निगम को सूचना देने पर जांच में पता लगा कि CTPT बाॅक्स खराब हो गया। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने इसकी मरम्मत करने की बजाय लाइन को ग्रामीण क्षेत्र की लाइन से जोड़ दिया। मरम्मत के नाम पर अधिकारियों ने यह कह दिया कि CTPT बाॅक्स बिजली निगम के स्टोर में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यह जुगाड़ किया गया है ताकि लोगों को बिजली मिलती रहे।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण लाइन से लाइट जोड़ने के बाद न केवल अत्याधिक कट लग रहे हैं बल्कि वोल्टेज में भी उतार चढाव है। ऐसे में घरों में रखे कई उपकरण खराब हो गए। मजबूरन सोसाइटी की लाइट को DG पर चलाना पड़ रहा है।
BPTP पार्क सरीन सोसाइटी निवासी हेमंत ने बताया कि बिजली की कटौती अत्याधिक बढ़ गई है। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गुल हुई बिजली सोमवार शाम करीब सवा छह बजे आई। उनकी सोसाइटी में करीब 600 परिवार रहते हैं जिन्हें आए दिन इस तरह की समस्या से जूझना पड़ता है। सप्ताह का शायद ही कोई दिन ऐसा होगा जब बिजली कटौती न रही हो।
वहीं, मामले में बिजली निगम के SE मनोज यादव का कहना है कि बिजली कटौती किए जाने की सूचना मिली है। SDO को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है। फाल्ट की स्थाई तौर पर मरम्मत कराकर व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा रहा है।