Gurugram News Network – गुरुग्राम में नए साल का जश्न मनाने के लिए देश के कई राज्यों से के लिए आते हैं जिससे गुरुग्राम के क्लब, पब, मॉल्स और रेस्टोरेंट्स में भारी भीड़ जैसा माहौल हो जाता है । कई बार तो भीड़ अनियंत्रित हो जाती है और अप्रिय घटना होने की संभावना हो जाती है जिससे गुरुग्राम का नाम खराब होता है । ऐसे में भीड़ का फायदा उठाने के लिए कई उपद्रवी भी शराब पीकर हुड़दंग करते हैं और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करते हैं लेकिन इस बार गुरुग्राम पुलिस ने ठाना है कि अगर कोई गुरुग्राम में नए साल के जश्न की आड़ में हुड़दंग करने की कोशिश करेगा तो उसे बक्शा नहीं जाएगा । ऐसी घटना पर रोक लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा बुधवार को सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया।
गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी ईस्ट विरेन्द्र विज की अध्यक्षता में पुलिस थाना DLF सैक्टर-29 व पुलिस थाना DLF फेस-2, गुरुग्राम में और डीसीपी वेस्ट दीपक सहारण द्वारा अपने कार्यालय में पब, बार, होटल, रेस्टोरेन्टो के मालिको, ACPs, SHO's व चौकी इंचार्जों के साथ अपने कार्यालय में मीटिंग की गई।

मीटिंग के दौरान होटल/पब व शराब की दुकानों के मालिकों/संचालको को अल्कोहल, मादक पदार्थो को रखने/बेचने पर ध्यान रखने, होटल/बार, रेस्टोरेंट्स की वेरिफिकेशन करने, बाउंसरो की वेरीफिकेशन करने, निश्चित समय पर पब/बार बंद कराने बारे, सीसीटीवी कैमरे ठीक कराने, म्यूजिक की उचित ध्वनि, लेडी बाउंसर रखने इत्यादि सुनिश्चित रखने के दिशा-निर्देश दिए।
इस मीटिंग में ACPs, SHOs व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपनी अपनी पुलिस टीमों के साथ नियमित तौर पर पेट्रोलिंग/गस्त करेंगे। ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों, डेंजरस ड्राइविंग करने वालों, ओवरस्पीड ड्राइविंग करने वालों व यातायात को प्रभावित करने वालों की नियमित रूप से चैकिंग करके उनके खिलाफ नियमित रूप से कानूनी कार्यवाही करते हुए यातायात का सुचारू संचालन करना सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इस दौरान हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी तत्परता से कार्यवाही करने के भी आदेश दिए।
इस मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त महोदय ने मीटिंग में उपस्थित सभी प्रबन्धक थाना पब, बार, होटल, रेस्टोरेन्ट के मालिको के साथ कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के सम्बन्ध में दिए गए सभी दिशा-निर्देशो की पालना दृढ़ता से करने के आदेश दिए ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।