Gurugram News Network-कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को बोनट पर सौ मीटर तक घसीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सिपाही के शोर मचाने पर वाहन चालकों ने सड़क पर वाहनों को रोककर जाम लगा दिया,जिसके बाद कार को रोका गया।सिपाही इस घटना में बाल-बाल बच गया।ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कार और चालक को पकड़ लिया।शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत न्यू कॉलोनी थाने में शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिपाही अजयपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस में तैनात है।उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को छह बजे वह अपने इंचार्ज ईएसआई वेद पाल,होम गार्ड सरजीत ,नवीन के साथ सेक्टर-4/7 चौक पर ड्यूटी कर रहा था। शाम को छह बजे के लगभग सेक्टर-9 कर की तरफ से सफेद रंगी होंडा सिविक कार आई,जिसके साइड वाले शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़वाई हुई थी।कार को देखकर ईशारा किया,तो कार चालक ने पास में आते ही टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह उछल कर कार के बोनट पर जा गिरे। कार चालक ने अचानक से कार को चला दिया। सौ मीटर तक बोनट पर घसीटते हुए लेकर गया।
चौक पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने कार को रूकवाने के लिए शोर भी मचाया,लेकिन कार चालक नहीं रूका।सौ मीटर के शोर सुनकर अन्य वाहन चालकों ने सड़क पर वाहनों को रोक कर जाम लगा दिया,तब जाकर कार को रोका गया।
कार चालक को नीचे उतारा गया।आरोपी की पहचान मूलरूप से सोनीपत के अमित के रूप में हुई है।इस हादसे में सिपाही को चोट लगी है।शिकायत पर न्यू कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। कार को भी जब्त कर लिया गया है।