मूलभूत सुविधाएं मांगी तो पुलिस ने दर्ज किया केस
Gurugram News Network – यदि आप भी अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर अधिकारियों के चक्कर काटकर थक गए हैं और सड़क जाम करने की तैयारी कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसा ना हो कि अपनी आवाज उठाने पर पुलिस आपकी आवाज को दबाने का प्रयास करें। ऐसा यह मामला सदर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। वीरवार सुबह हंस एनक्लेव के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया था। इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह केस दर्ज किया है।
हंस एनक्लेव में पिछले काफी लंबे समय से गलियां टूटी हुई है। बरसात के दिनों में यहां दो-दो फीट तक पानी भर जाता है। पानी की निकासी ना होने के कारण ना तो लोग अपने काम पर जा सकते हैं और ना ही बच्चे स्कूल जा सकते हैं। घर पर सीवर तक बैक मारने लग जाते हैं। इससे त्रस्त होकर लोगों ने निगम अधिकारियों को कई बार शिकायत की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अपनी मांगों को लेकर वह अपनी आवाज प्रशासन तक पहुंचाने के लिए जब लोगों ने दिल्ली जयपुर हाईवे को जाम लगा दिया तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
करीब आधे घंटे तक जाम लगाने के बाद पार्षद ने जब आश्वासन दिया तो लोगों ने जाम खोल दिया। वहीं सदर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए लोगों के खिलाफ ही जाम लगाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन महिलाओं व पुरुषों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।