Gurugram News Network-उधार के रुपये नहीं देने पर दुकानदार ने गन-प्वाइंट पर लूट की झूठी वारदात की कहानी रच डाली।पुलिस ने जांच में इसका खुलासा हुआ। झूठी शिकायत सूचना देने पर पुलिस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंगलवार को जितेंद्र जायसवाल पुलिस को सूचना दी कि गांव कन्हई स्थित इसकी जनरल स्टोर से दो युवक गन-पॉइंट पर 25 से 30 हजार रुपए लूटकर ले गए। जिस पर पुलिस की ईआरवी टीम घटनास्थल पर पहुंची और वारदात के संबंध में सेक्टर-40 थाना प्रभारी को सूचना दी।
जिसके बाद थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की तो पता चला कि दुकानदार द्वारा दी गई सूचना झूठी थी। पुलिस ने जितेंद्र जायसवाल से पूछताछ की तो सामने आया कि उसने पास में ही पीजी चलाने वाले लडक़ों से 25 हजार रुपए उधार ले रखे थे।
उधार के रुपए न चुकाने पड़े इसलिए इसने इसके साथ गन-पॉइन्ट पर लूट होने की झूठी सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने गांव कन्हैई निवासी जितेंद्र जायसवाल पर झूठी शिकायत देकर पुलिस को गुमराह करने तथा पुलिस का समय बर्बाद पर केस दर्ज कर लिया।