कैब में बैठाकर लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को छह साल बाद गुरुग्राम पुलिस कर पाई गिरफ्तार
Gurugram News Network- गुरुग्राम, दिल्ली, जयपुर, उत्तर प्रदेश समेत अन्य स्थानों पर कैब में बैठाकर सवारियों से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह करीब छह साल बाद गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढा है I आरोपियों की पहचान जयपुर राजस्थान निवासी मोहन उर्फ मोनू, बावल रेवाडी निवासी सुरेंद्र व नरेश के रूप में हुई I आरोपियों ने बताया कि अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर साल 2016 से वारदातों को अंजाम दे रहे थे I अब तक वह 24 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं I आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है I
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 9 जुलाई की सुबह ब्रेजा गाडी में सेल्स मैनेजर को दिल्ली जाने के लिए बैठाया था I कुछ दूर चलते ही उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और उसे गाडी से नीचे उतार दिया I इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था I पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जिन वारदातों का खुलासा किया है उन्हें वेरीफाई किया जा रहा है I आरोपी पहले राजस्थान, उत्तर प्रदेश व दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ चुके हैं, लेकिन यह गुरुग्राम पुलिस के हत्थे पहली बार चढ़े हैं I फिलहाल आरोपी जयपुर में ही रह रहे थे और वारदात करने के लिए गुरुग्राम आ रहे थे I अपराध शाखा ने सूचना के आधार पर आरोपियों को दबोच लिया I इनसे मिली वारदातों की जानकारी के आधार पर संबंधित राज्यों की थाना पुलिस को भी सूचना दी जा रही है I