Gurugram News Network- सेक्टर-57 एरिया में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से झुग्गियां बनाने और इन झुग्गियों में से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ आज गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई की है। HSVP ने पुलिस के साथ मिलकर इन झुग्गियों को ध्वस्त किया है। कार्रवाई के बाद न केवल विभाग की चार एकड़ जमीन कब्जा मुक्त हुई है बल्कि नशे का कारोबार करने वालों की कमर भी टूट गई है।
पुलिस के मुताबिक, HSVP की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई थी कि सेक्टर-57 तिघरा गांव के समीप विभाग की खाली जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है। इस पर सैकड़ों की संख्या में झुग्गियां बनाई हुई हैं। यह भी पता लगा है कि इन झुग्गियों में अवैध रूप से नशीले पदार्थ का कारोबार किया जा रहा है। इस पर पुलिस हरकत में आ गई और बुधवार को विभाग की टीम के साथ मिलकर भारी पुलिसबल की मौजूदगी में इन झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, यहां करीब 225 झुग्गियों को ध्वस्त करने के साथ ही विभाग की चार एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त भी कराया है। कार्रवाई के दौरान सेक्टर-56 थाना प्रभारी इंस्पेक्टरसतीश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने आम जन से अपील की है कि अवैध रूप से नशीले पदार्थ बेचने/रखने वालों की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दे। गुरुग्राम पुलिस नशीले पदार्थ रखने/बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई कर समाज को नशा मुक्त बनाने के प्रति प्रतिबद्ध है।