Gurugram News Network- गणतंत्र दिवस पर गुरुग्राम की सुरक्षा के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। गुरुग्राम की सुरक्षा में 4500 जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर कई स्थानाें पर ट्रैफिक रुट डायवर्जन किए जाने के साथ ही डीएम के आदेश पर पाबंदियां भी लगाई गई है।
एसीपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। लोग देशभक्ति के इस महापर्व को धूमधाम से मना रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। शहर की विभिन्न प्रमुख सड़कों पर नाकाबंदी कर दी गई है। गुरुग्राम में आने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पूरे जिले में थाना पुलिस के अलावा अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। सुरक्षा के लिए करीब 4500 जवान तैनात हैं।
पुलिस ने बताया कि डीएम द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई है जिसके तहत तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। आदेशों के तहत ग्लाइडर, ड्रोन, पतंग, एयर बलून, माइक्रो लाइट्स उड़ाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। वहीं, दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में गुरुग्राम में जाम की स्थिति न हो इसको देखते हुए रूट डायवर्जन भी किया गया है।