PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इन लोगों को मिलेंगे 4 हजार रुपए
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को केंद्र सरकार द्वारा लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जो उन्हें तीन बराबर किस्तों में मिलती है।
योजना की आर्थिक राशि का लाभ किसानों को 2000 की तीन किस्तों में दिया जाता है। आज हम इस योजना से जुड़े सभी किसानों के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं।
किसान सम्मान निधि योजना की राशि में जल्द ही इजाफा होगा
आपको बता दें कि जल्द ही योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक राशि में इजाफा हो सकता है। फरवरी में पेश होने वाले बजट 2025-26 में किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है।
इसके लिए संसदीय समिति के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति ने मोदी सरकार को अपनी सिफारिशें सौंप दी हैं। किसान संगठनों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सस्ते दीर्घकालिक ऋण उपलब्ध कराने, करों में कमी करने और पीएम-किसान आय सहायता को दोगुना करने का अनुरोध भी किया है। आर्थिक सहायता दोगुनी हो सकती है
ऐसे में संभव है कि बजट में सम्मान निधि की राशि 4000 से बढ़ाकर 6000 करने पर विचार किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो योजना के तहत मिलने वाली सालाना राशि 10000 या 12000 हो सकती है।
हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पीएम किसान योजना के तहत पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। मोदी सरकार की ओर से अब तक इस योजना के तहत 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं।
कब जारी होगी अगली किस्त?
ऐसे में योजना की अगली यानी 19वीं किस्त जल्द ही जारी की जाएगी। संभावना है कि 19वीं किस्त जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी 2025 के पहले हफ्ते में किसानों के खातों में भेजी जा सकती है।
इसका लाभ 9.30 करोड़ किसानों को मिलेगा। आपको बता दें कि इस योजना से जुड़े रहने के लिए किसानों को eKYC करवाना अनिवार्य है। अगर आप e-KYC नहीं करवाते हैं तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।
PM Kisan Yojana
ये भी पढ़ें: महाकुंभ उत्सव के दौरान इन 7 टोल बूथ पर नहीं कटेगा कोई टोल, जानिए कौन कौन से हैं ये टोल बूथ