Gurugram News Network - सोहना में अवैध रूप से चल रहे दिल्ली अस्पताल पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की है। टीम ने यहां कथित डॉक्टर को गिरफ्तार कर अस्पताल से भारी मात्रा में दवाएं बरामद की हैं।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग को बुधवार को सूचना मिली थी कि जावेद कॉलोनी में मदरसे के पास अवैध रूप से दिल्ली हस्पताल चल रहा है। यहां इलाज के नाम पर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जाता। सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर रेड की ओर यहां से कथित डॉक्टर को काबू किया। कथित डॉक्टर की पहचान अकबर खान के रूप में हुई।
प्रारंभिक जांच के दौरान आरोपी ना तो अपनी डॉक्टर की डिग्री दिखा पाया और ना ही अस्पताल चलाने संबंधी कोई अनुमति पेश कर पाया। टीम ने जांच के दौरान यहां से भारी मात्रा में एलोपैथी दवाएं बरामद की हैं। जिनको सील करके स्वास्थ्य विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया। टीम ने आरोपी अकबर खान के खिलाफ सोहना शहर थाना में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।