अपराध

पार्किंग विवाद में युवक की कनपटी पर लगाई पिस्टल

Gurugram News Network- कार पार्किंग के विवाद में IAS की तैयारी कर रहे युवक की कनपटी पर पिस्टल लगाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है I आरोपियों ने युवक की गाडी में भी तोड़फोड़ की I इसकी सूचना सेक्टर-40 थाना पुलिस को दी गई I पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I


सेक्टर-47 निवासी शुभम यादव ने बताया कि वह IAS की तैयारी कर रहे हैं I 26 जुलाई को वह अपनी BMW कार से कन्हई लाइब्रेरी गए थे I जब वह अपनी गाडी को सडक किनारे पार्क कर रहे थे तो एक स्कॉर्पियो उनकी गाडी के आगे आकर रुकी I शुभम ने स्कॉर्पियो चालक को गाडी हटाने को कहा तो वह नहीं माना I इस पर वह अपनी गाडी को सडक के दूसरी तरफ खड़ी करने चले गए I इस दौरान स्कॉर्पियो सवार अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ आया और जबरन उनकी गाडी की खिडकी खोलने लगा I


उन्होंने खिडकी नहीं खोली तो आरोपियों ने गेट का हैंडल तोड दिया I जबरन उन्हें गाडी से बाहर निकालकर कनपटी पर पिस्टल लगा दी और मारपीट शुरू कर दी I वारदात के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए I इस पर युवक ने अपने पिता व पुलिस को फोन किया I पिता ने मौके पर पहुंचकर पीडित को संवित अस्पताल में भर्ती कराया I मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker