Gurugram News Network - केएमपी से उतरकर गलत दिशा में जा रही पिकअप ने सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सिपाही दूर जाकर गिरा और लहूलुहान हो गया। वारदात के बाद चालक कुछ ही दूरी पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया। मौके पर मौजूद पीड़ितों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, रेवाड़ी के रहने वाले देवेंद्र कुमार गुरुग्राम पुलिस के ट्रैफिक स्टाफ में बतौर सिपाही तैनात है। उनकी ड्यूटी केएमपी के पास है। 29 दिसंबर की रात को वह पचगांव चौक के पास दिल्ली से जयपुर जाने वाली साइड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब दो बजे केएमपी से एक पिकअप तेज रफ्तार गलत दिशा में आ रही थी जिसे रोकने के लिए उन्होंने ईशारा किया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि पिकअप चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय उन्हें सीधी टक्कर मार दी जिसके कारण वह दूर जाकर गिरे। वारदात के बाद वह मौके से भाग गया, लेकिन कुछ दूरी पर उसने गाड़ी रोक दी और खुद मौके से भाग गया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। बिलासपुर थाना पुलिस ने घायल सिपाही के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।