हड़ताल से पहले फुल करा लें अपनी गाड़ी के पेट्रोल डीज़ल टैंक
Gurugram News Network – अगर आपके पास भी गाड़ी है तो आप रविवार को ही अपनी गाड़ी का फ्यूल टैंक फुल करा लें क्योंकि हरियाणा में सोमवार से 24 घंटो के लिए पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल होगी जिसके कारण पूरे हरियाणा में किसी भी पेट्रोल पंप पर डीज़ल पेट्रोल की बिक्री पर रोक रहेगी । ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने एक दिन की हड़ताल का एलान किया है । पेट्रोल पंप एसोसिएशन के मुताबिक उनको हरियाणा में सरकार की नीतियों के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है जिस मांग को लेकर पूरे हरियाणा में 15 नवंबर 2021 को 24 घंटो की हड़ताल का एलान किया गया है ।
ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने 15 नवंबर को 24 घंटे पेट्रोल पंप बंद का आह्वान किया है. जिसके तहत 15 नवंबर सुबह 6 बजे से 16 नवंबर सुबह 6 बजे तक पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) नहीं मिलेगा । पेट्रोल पंप एसोसिएशन की ओर से मांग की जा रही है कि हरियाणा में पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) को घटाकर पंजाब राज्य के घटे हुए वैट के बराबर कर दिया जाए । पेट्रोल पंप संचालक एक्ससाइज ड्यूटी में कटौती से हुए नुकसान की भरपाई की मांग रहे हैं ।
एक्साइड ड्यूटी कम होने से पेट्रोल पंप संचालकों को नुकसान
आपको बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले भारत सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती करते हुए लोगों को राहत दी थी । केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी । एसोसिएसन का कहना है कि ऐसे में पेट्रोल पंपों पर फुल स्टॉक होने से प्रति पंप संचालक को लगभग 5 लाख तक का नुकसान हुआ है ।
गुरुग्राम में पेट्रोल पंप संचालक मनीष यादव ने बताया कि एक पेट्रोल पंप पर लगभग 20 हजार लीटर पेट्रोल (Petrol) और 40 हजार लीटर डीजल (Diesel) का स्टॉक होता है । ऐसे में सरकार द्वारा अचानक घटाई गई एक्साइज ड्यूटी से उन्हें काफी नुकसान हुआ है । इसके अलावा पेट्रोल पंप डीलरों ने बायो डीजल के नाम पर नकली डीजल की बिक्री रोकने की भी मांग की है । वहीं, पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर साल 2017 के बाद से डीलर कमीशन नहीं बढाया गया है जिसको बढ़ाने की भी मांग करते हुए पेट्रोल पंप डीलरों ने चेतवानी देते हुए कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो हड़ताल जारी रखेंगे । गौरतलब है कि पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के रेट हरियाणा से कम हैं ।