बिजली कटौती से परेशान लोगों ने तीन घंटे किया प्रदर्शन
बादशाहपुर में वैष्णव Enclave में हजारों लोगों को बीते दो माह से बिजली कटों से भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कभी ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है, कभी जंफर उड़ जाता है तो कभी लीड जल जाती है। इनकी मरम्मत के लिए जब भी अधिकारियों के पास इसकी शिकायत करते हैं तो अधिकारी उनका फोन तक नहीं उठाते हैं।
Gurugram News Network-बिजली कटौती से परेशान लोगों ने शुक्रवार को बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बादशाहपुर पावर हाउस में तीन घंटे तक धरना देकर प्रदर्शन किया। महिलाओं व पुरुषों ने सुबह दस बजे से लेकर दोहपर एक बजे तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने 24 घंटे में लोगों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार बादशाहपुर में वैष्णव Enclave में हजारों लोगों को बीते दो माह से बिजली कटों से भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कभी ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है, कभी जंफर उड़ जाता है तो कभी लीड जल जाती है। इनकी मरम्मत के लिए जब भी अधिकारियों के पास इसकी शिकायत करते हैं तो अधिकारी उनका फोन तक नहीं उठाते हैं।
बिजली निगम के अधिकारियों को शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। इसी को लेकर कॉलोनी की महिलाओं व पुरुषों एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया। लगातार तीन घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने 24 घंटे में लोगों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।