Gurugram News Network – Delhi Gurugram Expressway परेशानी का सबब बने चुके Kherki Daula Toll को हटवाने के लिए गुरुग्राम वासियों ने Twitter पर मुहीम चलाई जिसके तहत अब इस टोल को लेकर मीम भी बनने लगे हैं । खेड़की दौला टोल के आसपास रहने वाले लोग इससे खासे परेशान है इसीलिए लगातार नेताओं, मंत्रियों से गुहार लगाई जाती है कि इस टोल को हटाकर यहां की जनता को राहत दी जाए ।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कई बार इस टोल को हटाने की डेडलाइन दे चुके हैं लेकिन वो केवल वो वादे बनकर रह गए जो कभी पूरे ना हो सके । आखिरकार अंत में गुरुग्राम वासियों ने ट्विटर पर इस टोल को हटाने की मुहीम छेड़ दी है । जिसमें रोजाना मंत्रियों और नेताओं को टैग करते हुए #KherkiDaulaToll हैशटैग चलाया जाता है ताकि लोगों की परेशानियां समझ में आ सके ।
इस टोल से ना केवल गुरुग्रामवासी परेशान है बल्कि भिवाड़ी, बावल, धारुहेड़ा औघोगिक नगरी में काम करने जाने वाले लोग भी इस टोल की वजह से खासी परेशानियों का सामना करते हैं । रोजाना इस टोल प्लाजा पर कई किलोमीटर का लंबा जा लगा रहता है । साथ ही इस टोल पर मल्टीजर्नी का भी विकल्प नहीं है यानि कि जितनी बार आपकी गाड़ी इस टोल से गुरजेगी उतनी बार ही टोल देना होगा । एक ही जिले के अंदर सफर करने के लिए लोगों को भारी भरकम टोल चुकाना पड़ता है जिससे यहां की जनता परेशान हो चुकी है ।
आइए अब आपको दिखाते हैं खेड़की दौला टोल को हटवाने के लिए लोग किस तरह फिल्मी डायलॉक के साथ मीम्स बना रहे हैं ।
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
…..